सदर थाना क्षेत्र से कथित अगवा महिला को पुलिस ने उसके तीन बच्चों के साथ असम के सोनितपुर के तेजपुर से बरामद किया। वह 18 फरवरी को आने बच्चों के साथ घर से गायब हुई थी। उसके पति ने अपहरण की एफआईआर थाने में करायी थी।

केस के आईओ दारोगा राजेश कुमार राकेश ने बताया कि महिला ने पूछताछ में अपनी मर्जी से जाने की बात बताई है। बताया की उसका प्रेमी एसएसबी में तैनात है। उसी के साथ वह गयी थी। 

दारोगा ने बताया महिला एसएसबी कैम्प के समीप ही किराये पर कमरा लेकर रहती थी। वहीं से उसे बरामद किया गया। उसका कोर्ट में बयान दर्ज कराने की कवायद की जा रही है। 

बता दें कि 18 फरवरी को महिला अपने तीन बच्चों के साथ लापता हो गयी थी। उसके पति हाजीपुर में नौकरी करते हैं। जबतक वे लोग छानबीन कर रहे थे तभी उनकी साली भी 19 फरवरी को गायब हो गयी। उसे दिल्ली से बरामद किया गया था। थानाध्यक्ष सत्येंद्र सिन्हा ने कहा कि दोनों मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है।