/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/11/07/2-1636259040.jpg)
कोरोना वायरस टीकाकरण (corona virus vaccination) को रफ्तार देने के लिए असम सरकार (Assam Government) एक हफ्ते का मेगा वैक्सीनेशन अभियान (Mega vaccination campaign) शुरू करने वाली है। यह अभियान 22 नवंबर को शुरू होने वाला है। इसका उद्देश्य राज्य में सभी योग्य लोगों को जल्द से जल्द से वैक्सीनेट किया जाना है। इस मेगा वैक्सीनेशन अभियान में सभी मंत्री, सरकारी अधिकारी और कर्मचारी भी हिस्सा लेंगे। असम के स्वास्थ्य मंत्री केशव महंता (Assam Health Minister Keshav Mahanta) ने कहा कि यह मेगा अभियान चुनाव की तरह होगा, जैसे सभी पोलिंग बूथ पर एक सरकारी अधिकारी या सरकारी कर्मचारी को तैनात किया जाता है।
रिपोर्ट के मुताबिक महंता ने कहा, “एक हफ्ते का यह मेगा वैक्सीनेशन अभियान (Mega vaccination campaign) 22 नवंबर से 29 नवंबर तक चलेगा। राज्य कैबिनेट ने इसे लॉन्च करने को लेकर पहले ही फैसला कर लिया है। हम टीकाकरण अभियान के लिए चुनावी प्रक्रिया में अपनाए जाने वाली प्रणाली को अपनाने की योजना बना रहे हैं। हम सभी पोलिंग बूथ से वोटर लिस्ट लेकर ये मेगा अभियान चलाएंगे।”
उन्होंने बताया, “मुख्यमंत्री से लेकर मुख्य सचिव और सभी मंत्री अपने निर्धारित पोलिंग बूथ के लिए जिम्मेदार होंगे। वे पोलिंग बूथ के तहत आने वाले एक-एक घर में जाकर वैक्सीन ले चुके और बचे हुए लोगों का डेटा इकट्ठा करेंगे। अभी तक, राज्य स्वास्थ्य विभाग पूरे राज्य में वैक्सीनेशन अभियान चला रही है। लेकिन मेगा वैक्सीनेशन अभियान के तहत पूरी राज्य सरकार इसमें शामिल होगी।”
स्वास्थ्य मंत्री (Helth minister) ने बताया कि सरकारी अधिकारी लोगों के कॉन्टैक्ट नंबर और फिलहाल वे किस राज्य में रह रहे हैं, सहित दूसरे डेटा इकट्ठा करेंगे। अधिकारी इस बात का पता लगाएंगे कि अगर किसी व्यक्ति ने कोविड-19 वैक्सीन नहीं लगवाई है या वह असम के बाहर रह रहा हो। उन्होंने कहा, “राज्य सरकार ऐसे लोगों की सूची केंद्र को सौंपेगी और अनुरोध करेगी कि ऐसे लोगों को वैक्सीन लगाई जाए, जहां वे रह रहे हों। इसके अलावा सरकारी कर्मचारी गर्भवती महिलाओं, कोविड-19 से ठीक हुए लोगों और दूसरी जानकारियों की भी सूची तैयार करेंगे।”
महंता ने कहा कि इस मेगा वैक्सीनेशन अभियान का लक्ष्य राज्य में सभी व्यक्ति को कोविड-19 टीका लगवाना है। असम में अब तक कोविड वैक्सीन की 2.87 करोड़ डोज लगाई जा चुकी है। इनमें 2.02 करोड़ लोगों को पहली डोज और 85.05 लाख लोगों को दोनों डोज लगाई जा चुकी है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |