असम के बागजान में ऑयल इंडिया के गैस के कुएं में लगी आग से हुए नुकसान के मुआवजे की मांग को लेकर शनिवार को तिनसुकिया जिले में हो रहे प्रदर्शन के दौरान पथराव में एक मजिस्ट्रेट समेत सात व्यक्ति जख्मी हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि नूतन रंगागोरा गांव में हुई घटना के संबंध में 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि मजिस्ट्रेट जयदीप रजक प्रदर्शनकारियों को नाकेबंदी खत्म करने के लिए समझा रहे थे। पथराव में उनके सिर पर चोट आई है।

तिनसुकिया के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रिपुनजय ककोटी ने बताया कि पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े तथा लाठीचार्ज करना पड़ा। ग्रामीणों का दावा है कि लाठीचार्ज में कई पुरुष और महिलाएं जख्मी हुए हैं।

अधिकारियों ने बताया कि प्रदर्शनकारी गैस के कुएं के पास की सड़क को बंद करके, मुआवजे की मांग को लेकर शुक्रवार रात से धरने पर बैठे हुए थे।