गुवाहाटी । महानगर के हें गराबाड़ी स्थित माइलस्टोन गर्ल्स पीजी होस्टल में सोमवार की सुबह एक तेंदुए के देखे जाने के बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस व वन विभाग को दे दी। 

खबर मिलते ही पुलिस व वनकर्मियों का एक दल घटनास्थल पर पहुंच गया और कड़ी मशक्कत के बाद तेंदुए को ट्रेंकलाइज कर पिंजरे में केद कर लिया गयाहॉस्‍्टल की मालकीन मौसमी बोश ने बताया कि सुबह तेंदुआ होस्टल के बारापदे में मौजूद सोफे पर सो रहा था। इस बीच तेंदुए को सोफे पर आराम करते देख वहां मौजूद लोगों में आतंक छा गया था। तेंदुए के पकड़े जाने के बाद सभी ने राहत की सांस ली।

वनकर्मियों के अनुसार नजदीक स्थित आमसिंग पहाड़ से संभवत तेंदुआ भोजन की तलाश में जनांचल में घुस आया।