/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2023/02/18/01-1676727027.jpg)
असम के कोकराझार जिले में एक वरिष्ठ अधिवक्ता पर एसिड अटैक हुआ है। हमले में बुरी तरह जख्मी वकील की हालत नाजुक है। इलाज के लिए उन्हें गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी है।
ये भी पढ़ेंः गौहाटी उच्च न्यायालय का ऐतिहासिक फैसला, गीता मंदिर हिल क्षेत्र में गैर-वन गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाया
पुलिस ने बताया कि ये घटना गोसाईगांव इलाके में घटी है। पीड़ित की पहचान पदमबिल गांव निवासी अब्दुस समद अहमद के रूप में हुई है। अब्दुस वरिष्ठ अधिवक्ता हैं और वह गोसाईगांव वकील संघ का प्रतिनिधित्व करते हैं। पुलिस ने बताया कि हमलावर कथित तौर पर अहमद के घर में घुसे और उनके चेहरे पर तेजाब फेंक दिया।
ये भी पढ़ेंः हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, कई परिवारों ने पूर्व-निर्धारित बाल विवाह को रद्द किया
इलाज के लिए उन्हें तुरंत आरएनबी सिविल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन बाद में उन्हें बेहतर इलाज के लिए गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (जीएमसीएच) में शिफ्ट कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। उनकी तलाश की जा रही है। वहीं, गोसाईगांव बार एसोसिएशन ने इस घटना में शामिल दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |