जिले के आलू किसानों के लिए खुशखबरी है। मैनपुरी (Mainpuri) से असम के बिहारा (Bihara of Assam) के लिए आलू (potatoes) निर्यात शुरू हो गया है। रेलवे विभाग ने किसान रेल शुरू की है। यह किसान रेल (Kisan Rail) असम के बिहारा (Assam Bihara) के लिए जिले से 297 टन आलू लेकर रवाना होगी।

 मैनपुरी से असम के बिहार के लिए रेलवे विभाग ने साप्ताहिक किसान रेल शुरू करने का निर्णय लिया था। इसका शुभारंभ होने जा रहा है। साप्ताहिक रेल जिले में सोमवार को पहुंचा करेगी और मंगलवार को असम के बिहारा के लिए रवाना होगी। मैनपुरी से बिहारा के लिए किसान रेल के छह फेरे होंगे। 

पहला फेरा शुरू होने जा रहा है। सोमवार की दोपहर से ही किसान रेल (Kisan Rail) में मैनपुरी और फर्रुखाबाद के किसानों का आलू लोड करने का कार्य शुरू कर दिया गया था। देर रात तक आलू लोडिंग का कार्य पूरा कर लिया जाएगा। सोमवार की सुबह किसान रेल सेवा के तहत ट्रेन संख्या 00416 बिहारा के लिए रवाना होगी। किसान रेल में 22 बोगी हैं। एक बोगी में 13.5 टन आलू लोड किया जा रहा है।

स्टेशन अधीक्षक एचएस मीणा ने बताया कि मंडल रेल प्रबंधक प्रयागराज मोहित चंद्रा, वरिष्ठ प्रबंधक प्रयाग राज विपिन सिंह, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक एसके शुक्ला, मंडल यातायात प्रबंधक टूंडला संजय कुमार, वाणिज्य निरीक्षक टूंडला एसके मीणा के प्रयास के बाद इस ट्रेन की सेवा शुरू हो सुकी है।

स्टेशन अधीक्षक एचएस मीणा ने बताया कि मैनपुरी और फर्रुखाबाद के किसानों को आलू लोड किया जा रहा है। मंगलवार की सुबह छह बजे ट्रेन इटावा होते हुए असम के बिहारा के लिए रवाना होगी। यह ट्रेन बिना रुके 1962 किमी की दूरी तय करेगी।

जिले से पहलीबार आलू निर्यात के लिए शुरू होने वाली किसान ट्रेन में किसानों के लिए भाड़े में छूट भी दी गई है। किसान ट्रेन में किसानों को आलू भाड़ा में 50 प्रतिशत की छूट दी गई है। किसानों को इसका लाभ भी मिलेगा।