डाभासेमर स्थित डॉ. भीमराव आंबेडकर स्टेडियम में आयोजित 68वीं राष्ट्रीय सीनियर कबड्डी चैंपियनशिप (पुरुष) का मंगलवार को केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने शुभारंभ किया।उन्होंने उत्तर प्रदेश कबड्डी संघ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह व सचिव राजेश कुमार की मौजूदगी में खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। इसके बाद वेदमंत्रों के पाठ के साथ उद्घाटन मैच प्रारंभ हुआ।यह मैच उत्तर प्रदेश व असम की टीम के बीच खेला गया, इसमें यूपी की टीम ने एकतरफा मुकाबले में असम की टीम को 50-6 के बड़े अंतर से हराया। कोविड प्रोटोकाल के तहत यह प्रतियोगिता दर्शकविहीन हो रही है।

आयोजन स्थल पर खिलाड़ियों के अलावा मात्र 100 लोगों को मौजूद रहने का एलान किया गया है। प्रतियोगिता में देश के 28 प्रदेशों के अलावा सर्विसेज, सेना, बीएसएनएल व रेलवे समेत 32 टीमें भाग ले रही हैं। इस प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली खिलाड़ियों के आधार पर राष्ट्रीय टीम का भी चयन किया जाएगा। उद्घाटन के उपरांत खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि कोविड-19 की वजह से 100 की कम संख्या में इस प्रकार के बड़े आयोजन को संपादित करना बड़ी बात है। हम दुनिया में सबसे अच्छे खिलाड़ी बनें, इसके लिए खेल भावना से खेलना चाहिए। हम खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए अच्छा अवसर व सुविधा प्रदान करने का प्रयास कर रहे हैं।

कहा कि प्रो कबड्डी लीग के प्रारंभ होने से इस खेल का काफी विकास हुआ। कहा कि वह बीसीसीआई व भाजयुमो के अध्यक्ष भी रहे हैं। आज केंद्र सरकार में मंत्री है लेकिन उससे पहले वह एक खिलाड़ी हैं। कहा कि 26 साल की उम्र में उन्होंने हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में अंतर राष्टीय स्टेडियम बनवाया, जो आज देश ही नहीं विश्व के बेहतरीन स्टेडियम में एक हैं। कहा कि इस प्रतियोगिता में देश के स्टार खिलाड़ी भाग ले रहे हैं, इनसे युवाओं को प्रेरणा लेनी चाहिए। आयोजन समिति के अध्यक्ष व सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि करीब 40 वर्षों के बाद सीनियर कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन अयोध्या में हो रहा है। कोविड प्रोटोकाल तथा चुनाव को देखते हुए आयोजन एक चुनौती थी, परंतु आयोजन समिति के सदस्यों व प्रशासन के सहयोग से यह संभव हो सका।

इस अवसर पूर्व सांसद हरिओम पांडेय, जिलाधिकारी अनुज कुमार झा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश पांडेय, व्यापारी नेता सुशील जायसवाल, उत्तर प्रदेश कबड्डी संघ के प्रदेश महासचिव राजेश कुमार, आयोजन समिति के उपाध्यक्ष धनंजय वर्मा, सचिव अनूप दूबे, सुरेश सिंह, मनोज श्रीवास्तव समेत अन्य मौजूद रहे। इसके बाद पत्रकारों से बात करते हुए केंद्रीय राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि पश्चिम बंगाल में भाजपा एक बड़ी जीत की ओर बढ़ रही है। टीमएसी की नेता ममता बनर्जी स्वयं नंदीग्राम से चुनाव हार रही है। उन्होंने कहा कि अगर हम सभी कोविड प्रोटोकॉल का सही तरीके पालन करेंगे तो हमें दूसरा लॉकडाउन नहीं देखना पड़ेगा। बीते वर्ष कोरोना काल में हमने कोविड प्रोटोकाल का पालन कर इस महामारी पर विजय पाई थी। इस बार हमारे पास वैक्सीन भी है। फिर भी वैक्सीन लगवाने के बाद भी हमें सामाजिक दूरी का पालन व मास्क लगाना चाहिए। कहा कि उत्तर प्रदेश में सपा सरकार के समय भय व भ्रष्टाचार था। योगी सरकार ने भय व भ्रष्टाचार से यूपी को मुक्त कर दिया। जिससे यहां निवेश व उद्योग आ रहे हैं। इससे रोजगार के अवसर युवाओं को मिल रहे हैं। इससे पहले उन्होंने अयोध्या में रामलला व हनुमानगढ़ी में दर्शन पूजन किया, वह कारसेवकपुरम भी गए।