/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/12/22/1-1640154776.jpg)
असम के सीएम की सुरक्षा में लापरवाही (Negligence in security of Assam CM) के मामले की जांच बेनतीजा रही। बीती 15 नवम्बर को असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा (Assam Chief Minister Himanta Biswa Sarma) परिवार के साथ चार्टर्ड विमान से लखनऊ आए थे। उनका विमान वीआईपी टर्मिनल की तरफ जाने की बजाए घरेलू टर्मिनल की ओर रोका गया। ऐसे में वह सामान्य यात्रियों के साथ बाहर निकले। फ्लीट नहीं दिखी तो टैक्सी से होटल चले गए थे।
शासन स्तर से इस बारे में जांच हुई तो सभी एजेंसियों ने पक्ष रखकर कहा कि गलती उनसे नहीं हुई। नागरिक उड्डयन की ओर से कहा गया कि फ्लीट वीआई हैंगर में खड़ी थी। एटीसी ने कहा कि विमान को उतारने का जिम्मा उसका है।
रनवे पर उतर जाने के बाद उसकी जिम्मेदारी खत्म हो जाती है। सरोजनीनगर पुलिस ने भी कहा कि फ्लीट और सुरक्षा कर्मी तय स्थान पर ही थे। फिलहाल शासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |