/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2020/09/30/income-tax-1601476641.jpg)
आयकर विभाग ने असम के प्रमुख कोयला व्यापारियों के परिसरों पर छापा मारने के बाद कथित तौर पर बिना हिसाब- किताब वाली 150 करोड़ रुपये से अधिक की आय का पता लगाया है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने सोमवार को इसकी जानकारी दी।
सीबीडीटी ने कहा कि पिछले हफ्ते चार दिसंबर को गुवाहाटी, डिगबोई, मार्गेरिटा (तिनसुकिया जिला) और दिल्ली में 21 स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया गया था। सीबीडीटी ने कहा कि विभाग द्वारा लगभग 3.53 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की गयी है।
सीबीडीटी ने एक बयान में कहा, ‘नकद लेनदेन के हस्तलिखित दस्तावेज और डायरी बरामद की गयी हैं, जो खातों की नियमित रिकॉर्ड में नहीं हैं। इस तरह के 150 करोड़ रुपये से अधिक के लेनदेन का पता चला है। इनमें से 100 करोड़ रुपए से अधिक के भुगतान आयकर अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों के उल्लंघन वाले पाये गये हैं।’
उसने कहा, ‘इस तरह के दस्तावेज काफी मात्रा में पाये गये हैं और आगे की जांच की जा रही है।’ हालांकि, सीबीडीटी ने यह नहीं बताया कि किन निकायों के ऊपर यह कार्रवाई की गयी है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |