/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/12/21/1-1640058423.jpg)
कांग्रेस विधायक शशिकांत दास (Congress MLA Shashikant Das) ने सोमवार को गुवाहाटी में सीएम हेमंता बिस्व सरमा (CM Hemanta Biswa Sarma) से मुलाकात की। इस राजनीतिक मुलाकात के बाद सीएम सरमा का बयान सामने आया है। उन्होंने राहा निर्वाचन क्षेत्र (Raha Constituency) से असम कांग्रेस विधायक शशिकांत दास के भाजपा में शामिल होने की अफवाहों को और हवा दे दी है।
मुख्यमंत्री सरमा ने कहा है कि शशिकांत दास ने असम सरकार को राजनीतिक रूप से समर्थन देने का वादा किया है। आपको बता दें कि लंबे समय से कांग्रेस विधायक शशिकांत दास के भाजपा में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही हैं, जो इस मुलाकात के बाद बढ़ गई है।
गुवाहाटी में हुई राजनीतिक मुलाकात के बाद हेमंता बिस्व सरमा ने कहा, 'पीएम मोदी (PM Modi) के विकास के दृष्टिकोण से प्रेरित होकर, कांग्रेस विधायक शशिकांत दास ने असम सरकार को राजनीतिक रूप से समर्थन देने की अपनी प्रतिबद्धता का संकल्प लिया है। यह अनुकरणीय है और शासन को मजबूत करेगा।'
असम के मुख्यमंत्री हेमंता बिस्व सरमा से मुलाकात के बाद कांग्रेस विधायक शशिकांत दास ने तमाम अफवाहों का खंडन कर दिया है। मीडिया से हुई बातचीत मिडिया से हुई बातचीत दास ने कहा कि उन्होंने अपने निर्वाचन क्षेत्र में कुछ विकास संबंधी परियोजनाओं को लेकर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा से मुलाकात की थी। उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा कि वह अभी भी कांग्रेस पार्टी के सदस्य हैं। आगे उन्होंने कहा, 'राज्य के सीएम से मिलने का मतलब यह नहीं है कि मैं भाजपा में शामिल हो जाऊंगा। मैं उनसे मिला क्योंकि मैं अपने निर्वाचन क्षेत्र में विकास चाहता हूं'
Moved by PM Sri @narendramodi's vision of development, Hon MLA of Raha of @INCIndia Sri Sashi Kanta Das has pledged his commitment to support Assam Govt politically. This is exemplary and will strengthen governance. I & BJP Assam President @Bhabesh_KalitaR hail this decision. pic.twitter.com/IqrxCLp8jG
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) December 20, 2021
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |