इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी गुवाहाटी (IIT Guwahati), ऑस्ट्रेलिया इंडिया वाटर सेंटर और वेस्टर्न सिडनी यूनिवर्सिटी ने इंडिया यंग वाटर (India Young Water) का पहला संस्करण वस्तुतः लॉन्च किया। इस कार्यक्रम में ऑस्ट्रेलिया में भारतीय उच्चायुक्त मनप्रीत वोहरा और भारत में ऑस्ट्रेलियाई उच्चायुक्त बैरी ओ फैरेल (Barry O’Farrell) और जल शक्ति मंत्रालय की अतिरिक्त सचिव देबाश्री मुखर्जी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
वोहरा (Manpreet Vohra) ने कहा कि पानी भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सहयोग का प्रमुख प्राथमिकता वाला क्षेत्र है और दोनों देश इस मोर्चे पर सक्रियता से काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यंग वाटर प्रोफेशनल प्रोग्राम भारत-ऑस्ट्रेलिया (India-Australia) संबंधों में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है और संस्थागत मजबूती और क्षमता निर्माण में एक लंबा सफर तय करेगा।

समारोह को संबोधित करते हुए टी.जी. IIT गुवाहाटी के निदेशक सीताराम ने कहा कि "यंग वाटर प्रोफेशनल्स (YWP) कार्यक्रम का यह शुभारंभ AIWC, IIT गुवाहाटी और पश्चिमी सिडनी विश्वविद्यालय के लिए एक बड़ा मील का पत्थर होगा।"

उन्होंने कहा कि "हमें राष्ट्रीय जल मिशन के तहत प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी (PM Narendra Modi) द्वारा शुरू किए गए 'कैच द रेन, व्हेयर फॉल एंड व्हेन फॉल' जैसे अभियानों के माध्यम से नए अवसरों को देखने की जरूरत है।"