/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/12/04/01-1638613997.jpg)
असम के गुवाहाटी में दिमाग को सन्न कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां प्यार का प्रस्ताव ठुकराने (love proposal) पर युवक ने युवती की हत्या कर दी। सूत्रों के मुताबिक, युवक लंबे समय से लड़की के प्रस्ताव को स्वीकार करने के लिए जोर दे रहा था लेकिन वह उसके प्रस्ताव को ठुकराती रही।
हत्यारे की पहचान गुवाहाटी के अमसिंग जोराबत (Amsing Jorabat) में शांति बस्ती निवासी संजय लालुंग के रूप में हुई है। मृतक की पहचान मरामी तांती के रूप में हुई है। सूत्रों ने बताया कि युवक ने मां के सामने वाहन से खींचकर उसे धारदार हथियार से मारकर उसकी हत्या कर दी।
किशोरी की हत्या करने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने हत्यारे की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है। साथ ही मामले की पूरी जांच गहनता से कर रही है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |