फ्लाइट (flight) में हंगामा करने के बाद यात्री को गुवाहाटी-दिल्ली फ्लाइट से उतार दिया गया। विमान के रन वे (runway) पर चढ़ने के दौरान अनियंत्रित यात्री ने हंगामा किया। यात्री अपनी सीट से उठ गया और उसने हंगामा किया क्योंकि विमान रनवे पर चढ़ रहा था।
इस बीच, यात्री को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) को सौंप दिया गया है। बता दें कि इस घटनाक्रम की जानकारी स्पाइसजेट (SpiceJet) के प्रवक्ता ने दी है।