गृह मंत्री अमित शाह बुधवार देर रात असम की राजधानी गुवाहाटी पहुंचे। यहां उनका स्वागत शॉल ओढ़ाकर किया गया। असम में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में राजनीतिक हलचलें तेज हो गई हैं।

इसी के मद्देनजर अमित शाह लगातार असम का दौरा कर रहे हैं। पिछली बार के दौरे पर अमिह शाह ने कई रैलियों को संबोधित किया था और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा था।

गृह मंत्री अमित शाह ने पिछले गुवाहाटी दौरे पर  सभी अर्धसैनिक बलों के जवानों के लिए 'आयुष्मान सीएपीएफ' योजना की शुरुआत की थी। यह योजना पैनल अस्पतालों में कैशलेस और पेपरलेस चिकित्सा उपचार प्रदान करती है। यह योजना देश भर में उनकी स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच सुनिश्चित करती है।