/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/12/26/2-1640513047.jpg)
BWF जूनियर रैंकिंग में अंडर-19 लड़कियों के एकल में दुनिया की नंबर 1 रैंकिंग में झंडे गाढ़ने वाली तसनीम पहली भारतीय बन गईं है। तसनीम (Tasnim) ने वो कर दिखाया है जो ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु और लंदन की कांस्य विजेता साइना नेहवाल (Saina Nehwal) नहीं कर सकीं लेकिन देश में इनका भी भरपूर योगदान रहा है।
BWF जूनियर रैंकिंग में साइना जगह ही नहीं बना पाई थी, और सिंधु (PV Sindhu) अपने अंडर-19 दिनों के दौरान जूनियर्स में वर्ल्ड नंबर 2 तक का मुकाम हासिल किया और तसनीम (Tasnim) ने रैंकिंग में प्रथम स्थान हासिल कर भारत का सर ऊंचा कर दिया है। तसनीम के इस मुकाम को हासिल करने पर पूर्वोत्तर राज्य असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा (Himanta Biswa) ने भी गर्व महसूस करते हुए तसनीम पर फक्र होने की बात कही है।
Indian Badminton story soars higher. ?
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) January 15, 2022
My heartiest congratulations to @Tasnimmir_india on becoming the first Indian to get World Rank 1 in BWF Junior Women’s World Ranking in Singles category.
This is truly amazing. You inspire.@BAI_Media pic.twitter.com/9ZmNbh0HXk
हिमंता ने ट्वीट कर कहा कि "भारतीय बैडमिंटन की कहानी ऊंची उड़ान भरती है। बैडमिंटन रैकेट और शटलकॉक @Tasnimmir_india, को मेरी तरफ से हार्दिक बधाई एकल वर्ग में BWF जूनियर महिला विश्व रैंकिंग में विश्व रैंक 1 प्राप्त करने वाली पहली भारतीय बनने पर।
ये वाकई अद्भुत है। आप प्रेरित करते हैं ।"
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |