असम के मुख्यमंत्री Himanta Biswa Sarma ने आज बिस्वनाथ चारियाली के बमगांव 4 वार्ड में आदर्श आंगनबाड़ी केंद्र का उद्घाटन किया है। इसके साथ उन्होंने बच्चों और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से खुलकर बातचीत की।




BJP Assam Pradesh के फेसबुक वॉल पर शेयर की जानकारी के मुताबिक आने वाले समय में असम सरकार पूरे राज्य में ऐसे 10,000 नए आदर्श आंगनबाड़ी केंद्र स्थापित करने जा रही है। यह निश्चित रूप से एक सुंदर कदम है।




इस कार्यक्रम में अजंता नेओग एवं पीयूष हजारिका, सांसद श्रीयुतपल्लव लोचन दास एवं विधायक प्रमोद बोर्थाकुर उपस्थित रहे।