असम में स्थित गुवाहाटी के खानापारा में राज्य मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा  ने एक फुट ओवरब्रिज का उद्घाटन  किया। इस ब्रिज को बांस से बनाया गया है। मंत्री ने लाल फीता काटने के बाद इसका उद्घाटन किया। रविवार को इस ब्रिज का उद्घाटन किया गया।

गौरतलब है कि पिछले दिनों मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कांग्रेस की 'असम बचाओ यात्रा' पर पलटवार भी किया था। इस दौरान उन्होंने कहा था कि कोई भी नागरिकता संशोधन कानून (CAA)पर चर्चा नहीं कर रहा है, जिसकी जांत आप सोशल मीडिया पर कर सकते हैं। आगे उन्होंने कहा था कि लोग इस बात पर चर्चा करने में बिजी हैं कि असम सरकार ने छात्राओं को स्कूटी दी है और लड़कों को कौन से दोपहिया वाहन मिलेंगे?

कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा था कि कांग्रेस 50 साल पीछे है, पूराने मुद्दों को सामने लाती है। मंत्री ने आगे कहा कि वे असम को किससे बचाना चाहते हैं? अगर वे असम को बचाना चाहते हैं, तो उन्हें आप्रवासी मुसलमानों के खिलाफ एक स्टैंड लेने दें और कहें कि हम असम की संस्कृति की रक्षा करने में योगदान देंगे।

बता दें कि हिमंत बिस्वा सरमा ने ये बयान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के सीएए पर दिए बयान के बाद दिया था। गौरतलब है कि राहुल गांधी ने रविवार (14 फरवरी) को असम दौरे पर कहा कि सीएए कभी नहीं होगा। मोदी सरकार पर तंज करते हुए राहुल गांधी ने कहा, 'चाहे कुछ भी हो जाए CAA कभी नहीं आएगा। 'हम दो हमारे दो वाली सरकार सुन लो' सीएए कभी लागू नहीं होगा।' उस दौरान राहुल गांधी ने यह भी कहा था कि अवैध प्रवास एक गंभीर मुद्दा है, लेकिन असम की जनता में ताकत की वह अवैध प्रवास के मुद्दे को सुलझा ले। राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि दुनिया की कोई भी ताकत असम को नहीं तोड़ सकती।