/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/02/12/a-1613100205.jpg)
हिमा दास देश के टॉप एथलीट्स में शुमार हैं। वह फिलहाल ओलिंपिक खेलों के लिए क्वालिफाई करने की कोशिश में लगी हुई हैं। एथलेटिक फेडरेशन ऑफ इंडिया की सबसे बड़ी राष्ट्रीय स्पर्धा फेडरेशन कप 15 से 19 मार्च तक एनआईएस पटियाला में होगी। हिमा के लिए ओलिंपिक क्वालिफाई करने के लिए यह मौका है।
कोरोना के चलते लगभग एक साल बाद एथलेटिक्स की कोई बड़ी प्रतियोगिता देश में आयोजित होगी। हिमा 400 मीटर छोड़कर अब केवल 100 और 200 मीटर में ही दौड़ती हैं।
असम सरकार ने हिमा को बनाया DSP
ढिंग एक्सप्रेस के नाम से पहचाने जाने वाली असम की हिमा दास अब खाकी वर्दी में दिखने वाली हैं। असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने बुधवार को अपने कैबिनेट की मीटिंग में 21 साल की हिमा को पुलिस उपाधीक्षक (DSP) बनाने का फैसला किया। सोनोवाल कैबिनेट ने राज्य सरकार के अलग-अलग विभागों के क्लास वन और क्लास टू में खिलाड़ियों को अधिकारियों के रूप में नियुक्त करने के लिए खेल नीति में संशोधन किया है। ओलिंपिक के क्वालिफाई करने वाले खिलाड़ियों को क्लास वन अधिकारी बनाया जाएगा।
हिमा ने 2018 में फिनलैंड में हुई अंडर-20 वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप की 400 मीटर रेस में गोल्ड जीता था। वे ट्रैक इवेंट में गोल्ड मेडल जीतने वाली देश की पहली एथलीट बनीं थीं। उन्होंने 51.46 सेकेंड में यह रेस पूरी की थी। 20 साल की एथलीट हिमा दास का पिछले साल खेल रत्न के लिए नामित किया गया था। हालांकि, उन्हें यह अवॉर्ड नहीं मिल सका था।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |