/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2022/10/12/01-1665544517.jpg)
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और असम पुलिस के एक संयुक्त दल ने करीमगंज जिले में एक ट्रक से 45 करोड़ रुपए से अधिक मूल्य की हेरोइन बरामद की।
ये भी पढ़ेंः काजीरंगा में राइनो की टक्कर पर भड़कीं रवीना टंडन, कह दी ऐसी बात
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि ट्रक जब मिजोरम से करीमगंज होते हुए त्रिपुरा जा रहा था, तभी न्यू करीमगंज रेलवे स्टेशन के निकट उसे रोक लिया गया। अधिकारी ने बताया कि विशिष्ट सूचना के आधार पर बीएसएफ और करीमगंज पुलिस के कर्मियों ने ट्रक को रोका और साबुन के 764 डिब्बों में रखी हेरोइन बरामद कर ली।
ये भी पढ़ेंः फर्जी भ्रष्टाचार विरोधी विभाग के अधिकारी बनकर दुकानदार को लूटा , तीन गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि हेरोइन का वजन करीब 9.47 किलोग्राम है और इसकी अनुमानित कीमत 47.4 करोड़ रुपये है। अधिकारी ने बताया कि ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |