/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/12/04/A-scene-from-Pramathesh-Chandra-Baruas-Devdas-1638608183.jpg)
भारतीय सिनेमा (Indian cinema) के महानायक प्रमथेश चंद्र बरुआ (Pramathesh Chandra Barua) को उनकी 70वीं पुण्यतिथि पर याद किया गया और हाल ही में गौरीपुर पब्लिक लाइब्रेरी में आयोजित एक समारोह में उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।
बता दें कि कार्यक्रम का आयोजन नव-स्थापित संगठन प्रमथेश चंद्र बरुआ फाउंडेशन (Pramathesh Chandra Barua Foundation) के तत्वावधान में किया गया था, जिसमें सिने दिग्गज की पोती मौसमी बरुआ रॉय और कुछ अन्य स्थानीय लोग शामिल थे।
वरिष्ठ मीडियाकर्मी, प्रणबाशीष रॉय ने भारतीय सिनेमा के नवोदित चरण में बरुआ के योगदान को याद किया। उन्होंने कहा कि अपने जीवन के बहुत ही कम समय में बरुआ ने कुछ अनूठी कृतियों को पीछे छोड़ दिया। देवदास (Devdas) ने हिंदी और बंगाली दोनों भाषाओं में उन्हें प्रसिद्धि दिलाई और उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और सेल्युलाइड में एक के बाद एक इतिहास रचते गए।
पूर्व मंत्री, मोहिबुल हक (Mohibul Haque) ने भी सिनेमा (Indian cinema) में बरुआ के योगदान को प्रतिध्वनित किया और फाउंडेशन से बरुआ के जीवन और कार्यों पर अधिक कार्यक्रम आयोजित करने का आग्रह किया, ताकि यह पीढ़ी उनके बारे में जान सके। साथ ही फाउंडेशन की अध्यक्ष मौसमी बरुआ रॉय (Mousumi Barua Roy) ने सभी मेहमानों, भाग लेने वाले और पत्रकारों को हर समय उनके समग्र समर्थन के लिए धन्यवाद दिया।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |