/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/03/02/a-1614666289.jpg)
असम के स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने सोमवार को कोविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक ली। 52 साल के मंत्री बिस्वा को गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में वैक्सीन की पहली खुराक दी गई। यहां बिस्वा के अलावा कई रिटायर्ड ब्यूरोक्रेट्स और प्रमुख लोगों को भी कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई।
हिमंत बिस्वा सरमा ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘कोरोना वैक्सीनेशन के लिए पहले से ही किसी बीमारी से पीड़ित 45 साल से ज्यादा उम्र के लोग योग्य हैं। मैंने आज GMCH में कोविड-19 वैक्सीन की अपनी पहली डोज ली। इस कैटेगरी के अंदर आने वाले सभी लोगों को वैक्सीन की डोज लेने की सलाह दी गई है’। उन्होंने आगे कहा कि असम के हॉस्पिटल ने वैक्सीनेशन में तेजी लाने के लिए कमर कस ली है।
कोविड-19 वैक्सीनेशन प्रोग्राम का दूसरा फेज सोमवार से शुरू हुआ। इसके तहत 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों और अन्य बीमारी से पीड़ित 45 साल या उससे ज्यादा उम्र के लाभार्थियों को वैक्सीन की पहली डोज दी जाएगी। असम के नेशनल हेल्थ मिशन की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक, 60 साल या उससे ज्यादा उम्र के लगभग 763 लोगों और 45 साल से 59 साल के बीच 454 कोमोरबिडिटीज के साथ वाले लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई है।
इसके अलावा 676 हेल्थकेयर वर्कर्स और 3,937 फ्रंटलाइन वर्कर्स को भी वैक्सीन की पहली डोज दी गई। जबकि 1,418 हेल्थकेयर वर्कर्स और 9 फ्रंटलाइन वर्कर्स ने दिन के दौरान दूसरी डोज भी ली। असम में कोरोना के अब तक 2,17,537 मामले दर्ज किए जा चुके हैं। जबकि इस दौरान 1,092 लोगों की इस संक्रमण के चलते मौत हो गई। राज्य में कोरोना के एक्टिव मामले फिलहाल 268 हैं। जबकि 2,14,830 लोग अब तक इस बीमारी से ठीक होकर घर जा चुके हैं।
As people above 45 years with co-morbidities are eligible in phase 2, I took my first dose of #COVID19Vaccine at GMCH today. All those under this category are advised to take their doses.
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) March 1, 2021
Across Assam, our hospitals are geared up for for speedy roll out of vaccination. pic.twitter.com/arpafGqpHr
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |