अगले साल खेलो इंडिया के आयोजन की तैयारियों में जुटी हरियाणा सरकार असम सरकार के इंतजामों का जायजा ले रही है। इस साल ये नेशनल गेम्स असम में हुए। असम सरकार ने इन राष्ट्रीय स्तर के खेलों का सफल आयोजन किया था। चूंकि अगले साल वर्ष 2021 में ये गेम्स हरियाणा में होने हैं। इसलिए प्रदेश के खेल मंत्री संदीप सिंह असम के दौरे पर निकले हैं और वहां असम सरकार की ओर से इन खेलों के के लिए किए इंतजामों का जायजा ले रहे हैं।

हरियाणा के खेल एवं युवा मामले के राज्यमंत्री संदीप सिंह ने कहा कि प्रदेश में होने वाले खेलो इंडिया-2021 के गेम्स को यादगार बनाने में सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी। गुवाहाटी पहुंचने पर मंत्री का असम सरकार ने कोविड-19 टेस्ट भी कराया, जिसमें उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है।

 उन्होंने कहा कि वे उन बातों का अध्ययन करने के लिए असम गए हैं, जिनसे आगामी वर्ष के खेलो इंडिया को सफल बनाने में मदद मिल सकती है। इस दौरान वे खिलाड़ियों के ठहरने की व्यवस्था से लेकर खेल स्टेडियम में की गई तैयारियों का अवलोकन भी करेंगे।

खेल राज्यमंत्री ने वीरवार को ऑल असम टेनिस एसोसिएशन के सहयोग से टेनिस ग्राउंड का दौरा कर वहां 2020 के गेम्स के दौरान किए गए प्रबंधों का जायजा लिया। सिंह ने स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ असम के सहयोग से भोगेश्वरी फुकानानी इनडोर स्टेडियम, दिसपुर का दौरा कर स्टेडियम में जिमनास्टिक और वेटलिफ्टिंग के खिलाड़ियों को दी जाने वाली सुविधाओं का जायजा लिया। इसके बाद खेल मंत्री ने साई के गुवाहाटी स्थित रीजनल सेंटर का दौरा करके बॉक्सिंग, फुटबॉल और जूडो सहित कई गेम्स के बारे में जानकारी प्राप्त की। इसके साथ- साथ खेल राज्य मंत्री ने वेलोड्रम, साइक्लिंग, फुटबॉल और बॉक्सिंग ग्राउंड सहित कई स्टेडियम का दौरा किया।