/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/11/22/E3Wx3dhUcAEHkGD-1637567069.jpg)
अभी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक बयान में कहा गया था कि देश में 100 फीसदी टीकाकरण लगाया जा चुका है। इसी पहल को आगे बढ़ाने के लिए असम के गोलपारा के डिप्टी कमीश्नर और गोलपाड़ा पूर्वी LAC के विधायक, ADC(H), संयुक्त DHS, गोलपारा ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ 'हर घर दस्तक (Har Ghar Dastak)' कार्यक्रम के तहत काचीखगरा गांवों का दौरा किया।
उन्होंने ग्रामीणों के साथ बातचीत की और उन्हें एक सप्ताह के भीतर खुद को टीका (vaccinated ) लगाने और सोशल मीडिया में प्रकाशित किसी भी अफवाह पर विश्वास नहीं करने के लिए कहा। जानकारी के लिए बता दें कि देश में तीसरी कोरोना लहर की आशंका है। इसे लेकर पहले से ही सतर्कता बढ़ाई जा रही है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |