असम में H3N2 का एक मामला पाया गया है। असम के स्वास्थ्य विभाग ने इसकी पुष्टि की है। दरअसल इन्फ्लूएंजा-ए वायरस के एच3एन2 वैरिएंट के कारण लोगों में कई तरह की गंभीर स्वास्थ्य जटिलताएं देखी जा रही हैं। नए वैरिएंट से संक्रमण के कारण देश में दो लोगों की मौत भी हो गई है। 

ये भी पढ़ेंः जल शक्ति मंत्रालय द्वारा असम की चार जल विरासत संरचनाओं की पहचान की गई


पहली मौत कर्नाटक में एक 82 वर्षीय व्यक्ति की जबकि दूसरी हरियाणा में रिपोर्ट की गई है। देश में H3N2 वायरस के 90 से अधिक मामले सामने आए हैं।  स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि भले ही एच3एन2, इन्फ्लूएंजा परिवार का सदस्य है, पर इससे संक्रमितों में गंभीर रोग के मामले अधिक देखे जा रहे हैं, इस खतरे को देखते हुए सभी लोगों को सावधानी बरतते रहने की आवश्यकता है।

ये भी पढ़ेंः तोते को ऑनलाइन बेचने के आरोप में YouTuber गिरफ्तार, जुर्माने के साथ तीन साल तक हो सकती है जेल


इस फ्लू मे खांसी , नाक बहना, गला सूखना, सिर दर्द, शरीर में दर्द, बुखार, सर्दी लगना, डायरिया होना, उल्टी आदि की शिकायत हो सकती है। इस फ्लू की कुछ लक्षण अन्य बीमारियों के समान ही है, जैसे सर्दी जुकाम होना। इसलिए केवल लक्षण देखकर पता लगा पाना मुश्किल होता है कि रोगी H3N2 वायरस के कारण फ्लू से पीड़ित है। हालांकि स्वास्थ्य विशेषज्ञ लैप टेस्ट के जरिए इस बात की पुष्टि कर सकते हैं कि रोगी को फ्लू हुआ है या कोई अन्य बीमारी है। हालांकि अगर आप परंपरागत फ्लू सीजन में इस तरह के लक्षणों को महसूस कर रहे हैं तो विशेषज्ञ बिना लैब में जांच किए भी इसका इलाज फ्लू के तौर पर ही करेंगे।