पुलिस ने गुवाहाटी के खारगुली इलाके में चल रही रेव पार्टी पर छापेमार कार्रवाई करते हुए 18 लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही बड़ी मात्रा में नशीला पदार्थ जब्त किया है।  पुलिस के मुताबिक, अपार्टमेंट में एक शख्स अपना जन्मदिन मना रहा था। 

इस पार्टी में शराब, गंजा, कोकिन और ड्रग्स का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसकी बााजार कीमत करोड़ों रुपये बताई जा रही है।  पुलिस ने चार किलो कोकीन, गांजा एवं अन्य नशीले पदार्थ जब्त किए हैं।

गुवाहाटी सिटी पुलिस आयुक्त हरमीत सिंह ने कहा कि शहर में पहली बार कोकीन जब्त की गई है। संदेह है कि रेव पार्टी से जिन्हें गिरफ्तार किया गया है उनका दूसरे राज्य में संपर्क करने की कोशिश कर रही है। 

बता दें कि असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्व सरमा ने ड्रग तस्कर और डीलरों से खुलकर निपटने के लिए पुलिस को पूरी आजादी दी है। समाज के इससे मुक्त करने के लिए पुलिस को कड़े फैसले लेने को कहा है। पिछले दिनों उन्होंने खुद नगांव में जब्त हुई ड्रग्स में बुलडोजर चलाया था।