असम सरकार 'असम दर्शन योजना' के तहत नलबाड़ी जिले में चुने गए 108 नामघरों में से प्रत्येक के लिए 2,50,000 रुपये की राशि स्वीकृत की है। जानकारी के लिए बता दें कि यह राशि नव-वैष्णव संस्थाओं के ढांचागत विकास के लिए स्वीकृत की गई है। इसकी घोषणा नलबाड़ी विधायक जयंत मल्ला बरुआ ने जिले के लिए योजना का उद्घाटन करते हुए नलबाड़ी नाट्यमंदिर परिसर में आयोजित समारोह में की है।

विधायक ने कहा कि शुरुआत में इनमें से प्रत्येक नामघर को 2,00,000 रुपये प्रदान किए जाएंगे। इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में नलबाड़ी के उपायुक्त गीतिमनी फुकन, भाजपा के जिलाध्यक्ष मृगांका तालुकदार, और प्रसिद्ध 'नगर नाम' कलाकार रामचरण भराली के अलावा 108 नामघरों में से 77 में से 10 प्रतिनिधियों की टीम शामिल थी।