/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/01/18/01-1610964136.jpg)
गुवाहाटी उच्च न्यायालय ने असम ज्यूडिशियल सर्विस के ग्रेड- I के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू की है। इच्छुक प्रैक्टिसिंग एडवोकेट आधिकारिक वेबसाइट ghconline.gov.inपर 24 मई या उससे पहले ऑनलाइन मोड के माध्यम से गुवाहाटी हाई कोर्ट असम ज्यूडिशियल सर्विस 2021 के लिए आवेदन कर सकते है। हालांकि, आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 27 मई 2021 है।
शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को गुवाहाटी हाई कोर्ट असम ज्यूडिशियल सर्विस 2021 परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। बता दें कि मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर ही उम्मीदवारों का सेलेक्शन किया जाएगा।
महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन की तिथि शुरू होगी: 06 मई 2021 दोपहर 12:00 बजे से
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 24 मई 2021 शाम 5:00 बजे तक
आवेदन शुल्क की अंतिम तिथि - 27 मई 2021
एजुकेशन
उम्मीदवार को भारत के किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कानून की डिग्री धारक होना चाहिए। संबंधित क्षेत्र में 7 वर्षों की प्रैक्टिस होनी चाहिए।
आयु
आवेदन की न्यूनतम उम्र 35 वर्ष से 48 वर्ष के बीच निर्धारित की गई है।
गुवाहाटी हाई कोर्ट असम ज्यूडिशियल सर्विस सेलेक्शन प्रोसेसे
सेलेक्शन इस आधार पर किया जाएगा
1-प्रीलिमनरी एग्जामिनेशन (स्क्रीनिंग टेस्ट)
2मेन (लिखित) एग्जामिनेशन
3-वायवा-वॉस या इंटरव्यू
आवश्यक मानदंडों को पूरा करने वाले उम्मीदवार ऑफिशिय वेबसाइट www.ghconline, gov.inके होम पेज पर भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद की टैब में Apply Now पर क्लिक करें। आवेदन में मांगी गई जानकारी सही से भरें और शुल्क का भुगतान कर सबमिट कर दें। इसके बाद आवेदन का प्रिंट आउट ले लें।
फीस
एससी / एसटी – 250 रुपये
पीडब्ल्यूडी (लोकोमोटर अक्षमता) - कोई शुल्क नहीं
अन्य सभी – 500 रुपये
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |