/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2020/11/30/a-1606710846.jpg)
हिसार एसटीएफ ने कलानौर-बेरी रोड स्थित कटेसरा गांव के नजदीक दो गाड़ियों में सवार पांच नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के पास से 140 किलो 300 ग्राम गांजा बरामद किया गया। जो हिसार जिले में सप्लाई होना था। तस्करों के खिलाफ कलानौर थाने में केस दर्ज कराया गया है। प्राथमिक जांच में पता चला है कि गांजे की यह खेप असम की तरफ से लाई गई है।
हिसार एसटीएफ के एएसआइ अनुप सिंह और एएसआइ राजेश कुमार टीम के साथ झज्जर-बेरी रोड पर कटेसरा माइनर पुल के नजदीक गश्त पर थे। इसी दौरान सूचना मिली कि स्विफ्ट डिजायर और रिट्ज कार में कुछ लोग नशीला पदार्थ लेकर जा रहे हैं। जो झज्जर से महम की तरफ जाएंगे। टीम ने नहर पुल पर नाकाबंदी की। तभी गाड़ियों को रोकने के लिए इशारा किया गया, लेकिन कार सवारों ने स्पीड बढ़ाकर भागने का प्रयास किया।
टीम ने पीछा कर पांच आरोपितों को पकड़ लिया। आरोपितों की पहचान नारनौंद के थुराना गांव निवासी सुरेंद्र, हिसार जिले के लौहारी गांव निवासी बलजीत सिंह उर्फ भागु, बौंदकलां थाना क्षेत्र के ऊण गांव निवासी शिवपाल, नवीन और कृष्ण के रूप में हुई। डीएसपी विनोद कुमार की मौजूदगी में गाड़ियों की तलाशी ली गई। स्विफ्ट कार अंदर से काफी मात्रा में गांजा के पैकेट बरामद हुए। गाड़ी के अंदर से 140 किलो 300 ग्राम गांजा बरामद किया गया। जबकि रिट्ज कार से कुछ नहीं मिला। गांजापत्ती कब्जे में लेकर आरोपितों के खिलाफ कलानौर थाने में केस दर्ज कराया गया है। गौरतलब है कि कुछ माह पहले भी सीआइए-2 की टीम ने कलानौर थाना क्षेत्र से करीब दो कुंतल से अधिक गांजा पकड़ा था।
नशा तस्करों ने पुलिस से बचने के लिए पूरे प्रयास किए थे। आगे रिट्ज कार चल रही थी, जिसमें कृष्ण कुमार, शिवपाल और नवीन सवार थे। तलाशी के दौरान उनकी गाड़ी से कुछ नहीं मिला। नशे की पूरी खेप स्विफ्ट कार में भरी गई थी। रिट्ज कार में सवार तीनों आरोपित पायलट के तौर पर आगे गाड़ी लेकर चल रहे थे। जिससे पुलिस की लोकेशन के बारे में पता चलता रहे। लेकिन उनकी यह योजना भी काम नहीं आ सकी और एसटीएफ के हत्थे चढ़ गए।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |