असम में नलबाड़ी विकास प्राधिकरण (एनडीए) के तहत नलबाड़ी में प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) घरों की आधारशिला शुक्रवार को मंगलदाई सांसद दिलीप सैकिया ने रखी। चंदन हलोई की अध्यक्षता में बालिकारिया में एक बैठक में एनडीए के अध्यक्ष बंधदीप डेका ने कहा कि एनडीए के तहत 22 गांवों में इस योजना के तहत 738 लाभार्थियों का चयन किया गया है।


इनमें से 325 हितग्राहियों को स्वीकृत राशि पहले ही मिल चुकी है। सांसद दिलीप सैकिया ने अपने भाषण में कहा कि मोदी सरकार की योजनाओं में कोई दलाल शामिल नहीं है। उद्घाटन समारोह में जिला भाजपा अध्यक्ष डॉ मृगांका तालुकदार, नलबाड़ी टाउन सर्कल की अध्यक्ष अजीता बर्मन, नगर एवं ग्राम नियोजन सहायक उप निदेशक गोविंद सोनोवाल भी मौजूद थे।