
असम के तीन बार के पूर्व सीएम तरुण गोगोई (Tarun Gogoi) को मरणोपरांत राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) ने एक समारोह में पद्म भूषण से सम्मानित किया है। सम्मान को असम के पूर्व मुख्यमंत्री की पत्नी डॉली गोगोई (Dolly Gogoi) ने अपने पति के लिए पद्म भूषण प्राप्त किया है।
अपने पिता को पद्म भूषण (Padma Bhushan) से सम्मानित किए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए, असम कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई (MP Gaurav Gogoi) ने कहा कि अपने पिता को याद करने का सबसे अच्छा तरीका उनके सिद्धांतों पर जीना होगा।
Fondly remembered the contribution of my father Late Shri Tarun Gogoi in the field of public service as he received the Padma Bhushan award 2021 posthumously. I remember the countless conversations we had which have shaped my principles and ideas for the people of Assam. pic.twitter.com/tMzpouj84G
— Gaurav Gogoi (@GauravGogoiAsm) November 9, 2021
गौरव गोगोई ने कहा कि “लोक सेवा के क्षेत्र में मेरे पिता स्वर्गीय श्री तरुण गोगोई के योगदान को प्यार से याद किया क्योंकि उन्हें मरणोपरांत पद्म भूषण पुरस्कार 2021 (Padma Bhushan 2021) मिला था। मुझे याद है कि हमारे बीच हुई अनगिनत बातचीत ने असम के लोगों के लिए मेरे सिद्धांतों और विचारों को आकार दिया है, ”।
The conferring of Padma Bhushan posthumously to former Assam CM Late Sri Tarun Gogoi by Adarniya Rashtrapati Ji is a fine tribute to the great icon of Indian politics and a mass leader.
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) November 9, 2021
I join the family in this moment of joy! Congratulations. pic.twitter.com/QDMv7GSPmH
इसी बीच असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा (CM Himanta Biswa Sarma) ने कहा कि“अदारनिया राष्ट्रपति जी द्वारा असम के पूर्व सीएम स्वर्गीय श्री तरुण गोगोई (Tarun Gogoi)को मरणोपरांत पद्म भूषण प्रदान करना भारतीय राजनीति के महान प्रतीक और एक जन नेता को एक अच्छी श्रद्धांजलि है। मैं इस खुशी के पल में परिवार में शामिल होता हूं! बधाई हो।"
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |