कोहरे (fog) का कहर तेज होने से बुधवार को ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहा। उत्तर भारत समेत दिल्ली से आने वाली ट्रेनें घंटों विलंब से पहुंचीं। डाउन बिहार संपर्क क्रांति सुपर फास्ट व अवध असम एक्सप्रेस (Bihar Sampark Kranti Super Fast & Avadh Assam Express) छह-छह घंटें विलंब से पहुंचीं। 

सुबह साढ़े छह बजे आने वाली बिहार संपर्क क्रांति सुपर फास्ट एक्सप्रेस दोपहर साढ़े 12 बजे पहुंची। वहीं सुबह 6.18 बजे आने वाली अवध असम एक्सप्रेस दोपहर सवा 12 बजे जंक्शन पर आयी।

ट्रेनें विलंब होने से हजारों यात्रियों को परेशानी हुई। वहीं घने कोहरे को लेकर बुधवार को मुजफ्फरपुर से आनंद विहार जाने वाली अप सप्तक्रांति के अलावा अप व डाउन मुजफ्फरपुर बनारस एक्सप्रेस रद्द रही। 

ट्रेनें विलंब व रद्द होने से बड़ी संख्या में यात्रियों ने अन्य ट्रेनों व बसों से यात्रा पूरी की। ट्रेनों के आगमन के बारे में जानकारी के लिए बड़ी संख्या में यात्री पूछताछ केंद्र के चक्कर लगाते रहे।