/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2022/09/05/DAILYNEWS-1662352408.jpg)
असम में बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुई है और भारी बारिश से कई और इलाके जलमग्न हो गए हैं। एक सरकारी बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गयी है ।
ये भी पढ़ेंः मई 2021 से अब तक 900 करोड़ रुपये के ड्रग्स जब्त: असम सीएम
असम और पड़ोसी राज्य अरुणाचल प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश हुई और प्रदेश के 11 जिलों में बाढ़ का पानी भर गया है। नौ जिलों में बाढ़ की स्थिति बनी हुयी थी । असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, प्रभावित जिले दरांग, धेमाजी, धुबरी, डिब्रूगढ़, गोलाघाट, जोरहाट, लखीमपुर, कोकराझार, माजुली, नगांव और तिनसुकिया हैं। प्रदेश में सोमवार से हो रही भारी बारिश के कारण पूर्वोत्तर राज्य को इस साल तीसरी बार बाढ़ का सामना करना पड़ रहा है।
ये भी पढ़ेंः लखीमपुर में सामूहिक विवाह समारोह में एक हजार जोड़ों की शादी संपन्न हुई
वहीं असम में बाढ़ और उसके प्रभावों को लेकर राज्य सरकार के थिंक टैंक स्टेट इनोवेशन एंड ट्रांसफॉर्मेशन आयोग (SITA) ने एक रिपोर्ट तैयार की है। 'ग्रामीण असम और वहां के लोगों की आजीविका पर बाढ़ के प्रभाव' शीर्षक वाली इस रिपोर्ट को असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने जारी किया। इस रिपोर्ट में बाढ़ के प्रभाव और उससे पैदा हुई समस्याओं के निराकरण के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे उपायों के बारे में बताया गया है। इसके साथ ही इसमें यह भी बताया गया है कि बाढ़ के कारण अन्य रोजगार के अवसर तलाशने के लिए पलायन करने वालों की संख्या बढ़ी है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |