/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/01/10/a-1610250937.jpg)
कोरोना बहुत ही बुरे तरीके से देश में फैल गया है और कोरोना संक्रमण कई रूप लेकर लोगों पर अटैक कर रहा है। डबल म्यूटेंट कोरोना घातक साबित हो रहा है। खामोशी से कोरोना लोगों को मौत दे रहा है। इसी कड़ी में पूरा देश कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहा है। पूर्वोत्तर राज्य असम में भी कोरोना से बहुत बुरे हालात हैं। कोरोना के हालातों को लेकर मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा कि कोविड-19 से लड़ना अधिक महत्वपूर्ण है।
सर्बानंद सोनोवाल ने बताया कि "संसदीय समिति की बैठक कुछ दिनों में बुलाई जाएगी और सरकार के गठन पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।" सर्बानंद सोनोवाल ने ये बयान गुवाहाटी के सुरसजई के इंदिरा गांधी एथलेटिक स्टेडियम में स्थापित कोविड केयर सेंटर पर जाकर किए। सर्बानंद सोनोवाल ने गुवाहाटी के IGA स्टेडियम में कोविड केयर सेंटर में तैयारियों का जायजा लिया है। उन्होंने कहा कि असम स्वास्थ्य विभाग राज्य में कोविड-19 के प्रसार के लिए दिन-रात काम कर रहा है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |