/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/10/17/1-1634444111.jpg)
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा (Assam Chief Minister Himanta Biswa Sarma) ने शुक्रवार को कहा कि उनकी सरकार अगले साल 15 जनवरी तक पूरी पात्र आबादी का कोविड-19 टीकाकरण (covid-19 vaccination) करने का लक्ष्य लेकर चल रही है, जो लगभग 2.1 करोड़ है।
सरमा ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को टीकों की पहली खुराक देने का काम 20 नवंबर तक पूरा हो जाएगा।
उन्होंने कहा, ''हमने अपने 2.78 करोड़ लोगों खुराक दी हैं, जिसमें 77 लाख लोगों को दोनों खुराक दी जा चुकी हैं। हमें 2.1 करोड़ पात्र आबादी का टीकाकरण (vaccination) करना है। लगभग 2,00,76,000 लोगों को पहली खुराक दी जा चुकी है।''
सरमा ने कहा कि 18 साल से अधिक आयु के इच्छुक और संबंधित लगभग सभी लोग कम से कम पहली खुराक ले चुके हैं जबकि शेष 10 लाख लोगों में वे लोग शामिल हैं, जो या तो खुराक नहीं लेना चाहते या फिर बहुत उम्रदराज होने के चलते टीकाकरण (vaccination) केंद्रों तक नहीं जा सकते।
उन्होंने कहा, ''हम अभी इन 10 लाख लोगों पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। अधिकांश आंतरिक स्थानों में सात दिनों के लिए घर-घर टीकाकरण (vaccination) अभियान शुरू करेंगे ताकि हम 20 नवंबर तक सभी लोगों का टीकाकरण कर सकें।''
उन्होंने कहा, '' हमने अगले साल 15 जनवरी तक अपने सभी पात्र लोगों को दोनों खुराक देकर टीकाकरण पूरा करने का लक्ष्य रखा है।''
मुख्यमंत्री (CM) ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि राज्य में टीकाकरण पूरा होने के बाद महामारी की तीसरी लहर का लोगों पर खास प्रभाव नहीं पड़ेगा।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |