/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/02/09/a-1612849486.jpg)
असम में आज भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। नेशनल सेंटर ऑफ सीस्मोलॉजी के अनुसार, यहां भूकंप के झटके दोपहर 1:49 मिनट पर महसूस किए गये थे। यहां रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.7 मापी गई। भूकंप का केंद्र राज्य के नागांव में था।
इससे पहले आज ही जम्मू कश्मीर में सोमवार सुबह 4.56 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने भूकंप की पुष्टि की है। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3.5 रही।
बीते दे महीने में ये दूसरी बार है जब जम्मू-कश्मीर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। पिछली बार 19 तारीख को घाटी में भूकंप आया था। वहीं उसके कुछ दिन पहले भी जम्मू-कश्मीर में भूकंप आया था। उस समय डोडा जिले के गंदोह में जमीनी सतह के दस किलोमीटर नीचे भूकंप का केंद्र था, लेकिन पिछले महीने 11 तीरीख का जो भूकंप आया था उसकी तीव्रता अधिक थी। तब भूकंप की तीव्रता 5.1 मापी गई थी और थोड़ी देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल हो गया था।
मालूम हो कि देश की राजधानी दिल्ली में भी इससे पहले 28 जनवरी को भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। यहां भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.8 मापी गई। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, भूकंप का केंद्र पश्चिमी दिल्ली में था, राहत की बात ये रही कि इस दौरान किसी भी प्रकार के जान-माल के नुकसान की खबर सामने नहीं आई।
भारत में बीते कुछ महिनों से लगातार भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं। देश के विभिन्न हिस्सों में 10 से 15 दिनों के अंतराल पर लग रहे ये झटके किसी बड़ी हलचल का भी संकेत हो सकते हैं। वैज्ञानिक भी लगातार अपनी स्टडी में किसी बड़े भूकंप की आशंका जाहिर कर चुके हैं। ऐसा माना जा रहा है कि निकट भविष्य में ये भूकंप किसी बड़े हादसों का कारण बन सकते हैं।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |