पूर्वोत्‍तर के राज्‍य मिजोरम और असम से ड्रग्‍स  की बड़ी खेप पकड़ी है ज‍िसकी कीमत अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में 400 करोड़ रुपये आंकी गई है। इस सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। अधिकारिक सूत्रों के मुताब‍िक पूर्वी मिजोरम में म्यांमा की सीमा के पास चाम्फाई शहर में एक घर से नशीली दवाइयों की 39 लाख गोलियां जब्त की गई थीं, जिनकी कीमत 390.40 करोड़ रुपये बताई जा रही है। 

ये भी पढ़ेंः गुलाम नबी आज़ाद ने किया खुलासा, बोले - राहुल गांधी ने हिमंत बिस्वा सरमा चैप्टर को गलत तरीके से मैनेज किया


राज्य में मादक पदार्थों के खिलाफ यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई हैष एक अन्य अधिकारी का कहना है क‍ि असम के करीमगंज जिले में एक कार में भारी मात्रा में हेरोइन जब्त की गई, जिसकी अनुमानित कीमत 12 करोड़ रुपये से अधिक है। कस्टम डिमार्टमेंट के साथ मिजोरम में छापा मारने वाली असम राइफल्स ने एक बयान में कहा कि खेप को आइजोल से म्यांमार में कहीं पहुंचाने के लिए मेथम्फेटामाइन टैबलेट बनाने के लिए भेजा गया था, जिसे फिर से भारत में तस्करी कर लाया जाता। 

ये भी पढ़ेंः 14 अप्रैल को एम्स-गुवाहाटी का उद्घाटन करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी


चम्फाई के रुआंतलांग इलाके से 41 वर्षीय एक व्यक्ति को नशीला पदार्थ रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। जब्त मादक पदार्थ व आरोपियों को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए कस्टम डिपार्टमेंट को सौंप दिया गया है। करीमगंज के पुलिस अधीक्षक पार्थ प्रतिम दास ने कहा कि असम में जब्त की गई हेरोइन भी आइजोल से आ रही थी। पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर राताबाड़ी पुलिस थाने के वेटरबॉन्ड इलाके में एक अभियान शुरू किया और पड़ोसी मिजोरम से आ रहे एक वाहन को रोक लिया। जांच के दौरान पुलिस को 121 साबुन की पेटियां मिलीं, जिसमें 1.5 किलोग्राम से अधिक हेरोइन थी, जो एक ड्रम के अंदर रखी हुई थी। आइजोल से मादक पदार्थ ला रहे दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।