डिब्रूगढ़ : डिब्रूगढ़ विश्वविद्यालय की एंटी रैगिंग कमेटी की सुनवाई के तीसरे दिन शुक्रवार को केवल एक छात्र उसके सामने पेश हुआ। 

डीयू के रजिस्ट्रार परमानंद सोनोवाल ने कहा, 'न्यायिक हिरासत में होने के कारण पांच छात्र सुनवाई में शामिल नहीं हो सके। एआरसी जेल में उनकी सुनवाई के लिए संबंधित प्राधिकरण से अनुमति लेने की कोशिश कर रही है।

यह भी पढ़े : Aaj Ka Ank Rashifal, : 03 अंक बहुत ही शुभ होता है, आज इन लोगों की जागेगी  किस्मत, धन में होगी वृद्धि


उन्होंने बताया कि अब तक कुल 17 में से 12 छात्र आयोग के समक्ष उपस्थित हुए। उन्होंने कहा कि सुनवाई के बाद चारों आरोपियों के लिए सजा की घोषणा पहले ही की जा चुकी थी।

विश्वविद्यालय परिसर में रैगिंग के मामलों से निपटने में खामियों/कमियों की संभावना की जांच के लिए बुधवार को समिति का गठन किया गया। डिब्रूगढ़ पुलिस ने डिब्रूगढ़ विश्वविद्यालय में रैगिंग मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़े : इन राशि वालो पर शनि साढ़े साती और ढैय्या का नहीं होता कोई असर , ये शनि देव की प्रिय राशियां


मामले का मुख्य आरोपी राहुल छेत्री अभी फरार है।

अतिरिक्त एसपी (मुख्यालय) बिटुल चेतिया ने कहा, "अब तक हमने मामले के संबंध में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है और राहुल छेत्री और कल्याण दत्ता को पकड़ने के लिए हमारा तलाशी अभियान जारी है।"

उल्लेखनीय है कि विश्वविद्यालय में रैगिंग की घटना के शिकार आनंद शर्मा की डिब्रूगढ़ के एक निजी अस्पताल में रीढ़ की हड्डी की गंभीर सर्जरी हुई थी।