केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Union Education Minister Dharmendra Pradhan) ने अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय रैंकिंग में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान ( आईआईटी ) गुवाहाटी (IIT Guwahati) को बधाई देते हुए कहा है कि आपदा प्रबंधन, जैव विविधता आधारित अनुसंधान, हरित ऊर्जा विकास, ज्ञान आधारित अर्थव्यवस्था को मजबूत करने और छात्रों के बीच उद्यमशीलता को बढ़ावा देने जैसे क्षेत्रों में संस्थान ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है। 

प्रधान ने रविवार को आईआईटी गुवाहाटी (IIT Guwahati) का दौरा किया और अत्याधुनिक सेंटर फॉर नैनो टेक्नोलॉजी (सीएनटी) (CNT) और सेंटर फॉर इंडियन नॉलेज सिस्टम (सीआईकेएस) (CIKS) के साथ-साथ संस्थान में दो छात्रावासों का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कोविड के दौरान, नवाचार और प्रौद्योगिकी ने पीपीटी किट और वैक्सीन के विकास और उत्पादन जैसे शोध में मदद की। 

आईआईटी गुवाहाटी (IIT Guwahati) जैसे संस्थानों की सामाजिक भलाई के लिए नवाचार का लाभ उठाने में महत्वपूर्ण भूमिका है। इस मौके पर श्री प्रधान ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के कार्यान्वयन पर एक पुस्तक का विमोचन भी किया। इस कार्यक्रम में असम के शिक्षा मंत्री डॉ़ रनोज और सांसद क्वीन ओझा भी उपस्थित थे।