छठ पर्व (Chhath parv) को लेकर पूजन सामग्री की खरीद के लिए व्रती व श्रद्धालुओं की भीड़ बाजारों में उमड़ रही है। सूप पर नारियल का विशेष महत्व होने के कारण डिमांड भी बढ़ी है। स्थानीय व्यापारियों द्वारा असम व केरल से नारियल मंगाई जा रही है। बाजार असम (Assam) के नारियल से अटा पड़ा है। छठ को लेकर मौसमी फलों के दामों में भी उछाल आया है। 

नारियल, फल सहित अन्य पूजन सामग्री के कारोबार को लेकर पश्चिम बंगाल एवं यूपी के छोटे व्यापारियों ने भी अस्थायी दुकानें लगाई है। पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष नारियल की मांग अधिक होने से असम सहित केरल व उड़ीसा से भी नारियल मंगाया जा रहा है। छठ को लेकर इस बार नारियल का बाजार (coconut market) काफी चढ़ा हुआ है। सौ रूपया जोड़ा की दर से बाजार में नारियल बिक रहा है। 

न्यू मार्केट में पूजन सामग्री की खरीदारी के लिए सुबह से रात तक भीड़ लगी रहती है। असम का बड़ा नारियल सौ रुपये व केरल का छोटा नारियल 80 रुपये जोड़ा बिक रहा है। सूप व डाला की भी जमकर हो रही खरीदारी छठ महावर्प को लेकर बाजारों में सूप व डाला की भी जमकर खरीदारी की जा रही है। न्यू मार्केट, बड़ा बाजार सहित अन्य स्थानों पर सड़क किनारे सूप व डाला की दुकान लगनी शुरू हो गई है। 

सूप 200 रुपये जोड़ा तो डाला 400 रुपये प्रति पीस की दर से बिक रहा है। रंगीन सूपती 150 से 250 रुपये जोड़ा की दर से बिक रहा है। छठ को लेकर मौसमी फलों की कीमत में भी उछाल आया है।