/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2022/09/29/a-1664425700.jpg)
नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को असम के दिनजान में सेना के गठन का दौरा कर देश के पूर्वी हिस्से में सेना की तैयारियों की समीक्षा की। सिंह असम और अरुणाचल प्रदेश के तीन दिवसीय दौरे पर हैं।
ये भी पढ़ेंः एक्शन मोड में अमित शाह, PFI पर लगाया 5 साल का बैन, 8 सहयोगी संगठनों पर भी प्रतिबंध
वह निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अग्रिम पंक्ति के स्थानों का दौरे पर है। इस दौरान उनके साथ सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे और पूर्वी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल आरपी कलिता के साथ अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी हैं।
सिंह को एलएसी के साथ बुनियादी ढांचे के विकास के साथ-साथ क्षमता विकास और संचालन संबंधी तैयारियों के बारे में जनरल ऑफिसर कमांडिंग, 3 कोर लेफ्टिनेंट जनरल आरसी तिवारी और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने जानकारी दी।
ये भी पढ़ेंः ममता बनर्जी के खिलाफ अपमानजनक सामग्री बनाने के आरोप में YouTuber गिरफ्तार
इस दौरान उन्हें अग्रिम पंक्ति में तैनात सैनिकों की परिचालन दक्षता बढ़ाने के लिए अत्याधुनिक सैन्य उपकरणों और प्रौद्योगिकी की तैनाती के बारे में भी जानकारी दी गई।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |