माध्यमिक शिक्षा विभाग, असम ने असम शिक्षक पात्रता परीक्षा (Assam TET 2020) के लिए डेट जारी कर दी है। परीक्षा 10 जनवरी, 2021 को आयोजित की जाएगी। जारी अधिसूचना में शिक्षा विभाग ने कहा है कि परीक्षा तिथि को बदला भी जा सकता है। बता दें कि परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया अभी जारी है। इच्‍छुक उम्‍मीदवार 30 नवंबर तक परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन कर सकते हैं जबकि फीस के भुगतान की लास्‍ट डेट 03 दिसंबर है।

सामान्य कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 500 रुपये का भुगतान करना होगा जबकि SC, ST, OBC, MBC और Pwd कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 300 रुपये निर्धारित है। आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवार के पास राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद से कम से कम 50% अंकों के साथ पोस्ट-ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। विभाग ने कहा है कि डिस्‍टेंट शिक्षा संस्थानों से प्राप्त डिग्री एजुकेशनल क्‍वालिफिकेशन के तौर पर मान्‍य नहीं होगी। इसके अलावा गैर-मान्यता प्राप्त संस्थानों/ विश्वविद्यालयों से प्राप्त BEd डिग्री को भी स्वीकार नहीं किया जाएगा। 

Assam TET 2020 में भाग लेने के लिए उम्‍मीदवार की आयु कम से कम 21 वर्ष होना अनिवार्य है। परीक्षा बारपेटा, बोंगाईगांव, दरांग, धुबरी, दीफू, डिब्रूगढ़, गुवाहाटी, हाफलोंग, जोरहाट, लखीमपुर, कोकराझार, नागांव, सिलचर, तेजपुर और धेमाजी में आयोजित की जाएगी। परीक्षा के एडमिट कार्ड तथा परीक्षा के संबंध में कोई भी अन्‍य जानकारी आधिकारिक वेबसाइट dte.assam.gov.in पर ही जारी की जाएगी।