असम के दरांग जिले में अतिक्रमण हटाने गई पुलिस और स्थानीय नागरिकों के बीच झड़प के बाद हालात तनावपूर्ण हैं। धौलपुर इलाके के बलुआ घाट इलाके में भारी सुरक्षाबल तैनात किए गए हैं। दूसरी तरफ, गुरुवार को हुई हिंसक झड़प के विरोध में ऑल असम माइनॉरिटीज स्टूडेंट्स यूनियन समेत कई संगठनों ने दरांग जिले में 12 घंटे के बंद का आह्वान किया है।

इलाके में तनाव बना हुआ है। तनावपूर्ण हालात को देखते हुए प्रशासन ने इलाके में भारी सुरक्षाबल की तैनाती की है। इस संबंध में एक प्रत्यक्षदर्शी सुकुर अली ने कहा कि मैं वहीं था जब घटना हुई। सुकुर के मुताबिक घटना धोलपुर नंबर एक और धोलपुर नंबर तीन में हुई जहां कुछ लोगों ने सुरक्षाबलों पर पथराव कर दिया। सुरक्षाबल अतिक्रमण हटाने गए थे। 

प्रत्यक्षदर्शी सुकुर के मुताबिक कुछ ग्रामीणों ने भी सुरक्षाबलों पर हमला कर दिया। वहीं, घटना के बाद इलाके में तनाव को देखते हुए घटनास्थल से थोड़ी ही दूरी पर पुलिस ने कैम्प कर दिया है। धोलपुर इलाके में तनाव अभी भी व्याप्त है। इलाके में भारी सुरक्षाबल तैनात किया गया है। जिला प्रशासन ने पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के अस्थायी कैम्प सेट कराए हैं।

गौरतलब है कि असम के बलुआ घाट से धोलपुर करीब चार किलोमीटर दूर है। धोलपुर में अतिक्रमण हटाने गई पुलिस पर लोगों ने पथराव कर दिया जिसके बाद पुलिस ने फायरिंग कर दी। फायरिंग की इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई। इस घटना को लेकर विपक्षी कांग्रेस ने हिमंता बिस्व सरमा की सरकार पर हमला बोल दिया है। घटना को लेकर सियासत भी गर्म हो रही है।