/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/08/08/1-1628404269.jpg)
कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की आशंका के बीच अब राहत भरी खबर सामने आई है। बीते सप्ताह कोरोना के साप्ताहिक मामलों में चार फीसदी की कमी देखने को मिली है। जानकारी के मुताबिक 2 अगस्त से 8 अगस्त तक लगभग ढाई लाख से ज्यादा मामले दर्ज किए गए थे। ये पिछले सप्ताह के मुकाबले 4 फीसदी कम रहे। साप्ताहिक मामलों में इस गिरावट का मुख्य कारण पूर्वोत्तर राज्यों में आ रही गिरावट मानी गई है।
साप्ताहिक मामलों में गिरावट का मुख्य कारण पूर्वोत्तर राज्यों में संक्रमण कम होना है। पिछले सप्ताह के मुकाबले इस हफ्ते सिक्किम से मामलों में 43 फीसदी की कमी दर्ज की गई। त्रिपुरा में 32 फीसदी, अरुणाचल प्रदेश में 26 फीसदी, मणिपुर में 25 फीसदी और मिजोरम में 22 फीसदी की गिरावट देखी गई। इससे पूर्व इन राज्यों में कोरोना के मामले बढ़ रहे थे।
देश में 12 हफ्तों के बाद 26 जुलाई से 1 अगस्त के बीच यानी पिछले सप्ताह कोरोना संक्रमण के मामलों में पहली बार इजाफा दर्ज किया गया था। इस दौरान केरल में संक्रमण के मामले 27 फीसदी बढ़े थे, जबकि कर्नाटक सहित अन्य राज्यों में भी कोरोना के मामलों में इजाफा हुआ था। पिछले सप्ताह के मुकाबले सिर्फ 1 फीसदी का इजाफा दर्ज किया गया है। कोरोना संक्रमण के मामलों में केरल का योगदान 51 फीसदी से ज्यादा का है।
अगर दक्षिण भारत के राज्यों की बात करें तो तेलंगाना को छोडकऱ सभी राज्यों में इस सप्ताह या पिछले सप्ताह कोरोना संक्रमण के मामले बढ़े हैं। पिछले 10 दिनों से तमिलनाडु में संक्रमण के मामले धीरे-धीरे बढ़ रहे हैं। साप्ताहिक स्तर पर ये इजाफा 5 फीसदी का है, जबकि आंध्र प्रदेश में संक्रमण के मामलों में 1 फीसदी का इजाफा दर्ज किया गया है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |