कांग्रेस ने ‘‘आओ असम बचाएं’’ नारे के साथ असम में बोरदोवा थान से बस यात्रा के जरिए चुनाव प्रचार अभियान का श्रीगणेश किया। सांसद एवं कांग्रेस प्रचार समिति के अध्यक्ष प्रद्युत बोरदोलोई की अगुवाई में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के एक समूह ने पन्द्रहवीं सदी के वैष्णव संत श्रीमंत शंकरदेवा की जन्मस्थली बोरदोवा थान से यात्रा की शुरूआत की। 

कांग्रेस विधायक दल प्रमुख वेदव्रत सैकिया के नेतृत्व में अन्य समूह ने शिवसागर से यात्रा शुरू की। अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के महासचिव एवं असम प्रभारी जितेंद्र सिंह , असम प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रिपुन वोरा ,पार्टी की प्रचार समिति के अध्यक्ष रकिबुल हुसैन और पूर्व मंत्री गौतम वोरा ने इन यात्राओं को हरी झंडी दी। बोरदोलोई ने बोरदोवा थान में संवाददाताओं से कहा , हम यात्रा के दौरान प्रत्येक घरों में पहुंचेंगे और असम को बचाने के लिए सभी से कांग्रेस को समर्थन देने की अपील करेंगे , जिसे भारतीय जनता पार्टी और उसके सहयोगियों ने तहस-नहस कर दिया है। हम समाज के सभी वर्ग के लोगों की समस्याओं को जानने के लिए उनसे बातचीत करेंगे।  

सिंह ने कहा कि गरीब, महिलाएं, युवा, बेरोजगार तथा जीवन के हर क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को जानना और समझना इस यात्रा का उद्देश्य है। समाज के कई वर्ग कांग्रेस पार्टी के साथ अपने मुद्दों और समस्याओं की साझेदारी के लिए आगे आए हैं। वोरा ने कहा, भाजपा असम के लोगों के सम्मान की रक्षा करने के अपने 2016 के वादे पर विफल रही है। यह पार्टी असम को अपने विभाजन के एजेंडे के तहत अशांत करना चाहती है लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे। सांसद एवं कांग्रेस घोषणापत्र समिति के अध्यक्ष गौरव गोगोई के नेतृत्व में गुवाहाटी से तथा अखिल भारतीय महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुष्मिता देव की अगुवाई में सिलचर से दो अन्य समूह शनिवार को अपनी यात्रा की शुरुआत करेंगे।