
असम के सिलचर में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा संबोधित करने के दौरान विपक्षी दलों को निशाने पर लिया। योगी ने कहा कि बीजेपी असम में विकास के पथ पर सबको ले जाना चाहती है और कांग्रेस घुसपैठ कराकर असम को अलगाववाद और अराजकता की ओर धकेलनी की कोशिश कर रही है।
योगी ने कहा कि पहले असम में बम विस्फोट हो थे, बड़े-बड़े धरने होते थे, लेकिन पिछले 5 सालों में आपने देखा होगा कि असम में शांति है।
Addressing a public rally in Udharbond, Assam... https://t.co/Lq2NP9gDj0
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) March 23, 2021
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |