/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/01/16/Covid-19-vaccine-1610789079.jpg)
देश मे कोरोना टीकाकरण अभियान शुरू हो गया है। पूर्वतोतर में असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने डिब्रूगढ़ में असम मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (AMCH) में कोविड-19 टीकाकरण अभियान के पहले चरण का शुभारंभ किया है। AMCH के प्रिंसिपल डॉ. संजीव काकोटी, वाइस-प्रिंसिपल डॉ. रूपक कुमार गोगोई, अधीक्षक प्रसांत दिहिंगिया, एएमसीएच के चिकित्सक डॉ. हेम चंद्र कलिता, एएमसीएच के सेवानिवृत्त प्रोफेसर डॉ. गिरींद्र नाथ गोगोई, डॉ. राम पीडी मेधी और डॉ. शांतनु लाहकर पहले 100 स्वास्थ्य पेशेवरों में से थे, जिन्होंने वैक्सीन ली है।
डिब्रूगढ़ के बरबरुआ ब्लॉक पीएचसी में भी टीकाकरण शुरू हो चुका है। सर्बानंद सोनोवाल ने एक ट्वीट में कहा कि AMCH, डिब्रूगढ़ में कोविड-19 टीकाकरण अभियान शुरू करने के लिए सम्मानित किया गया। कुल 12 डॉक्टरों ने स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा की मौजूदगी में गौहाटी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (जीएमसीएच) में वैक्सीन का पहला शॉट दिया है। डॉ. उमेश चंद्र सरमा, श्रीमंत शंकरदेव यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज के सेवानिवृत्त कुलपति ने जीएमसीएच में वैक्सीन की पहली खुराक प्राप्त की है।
सरमा ने कहा था कि लगभग 1.9 लाख कोविड योद्धा पहले चरण में शामिल होंगे और उनके बाद दूसरे चरण में एक लाख फ्रंटलाइन कार्यकर्ता होंगे। 8,651 वैक्सीनेटर प्रशिक्षित किए गए हैं, जिनकी निगरानी 1,300 प्रशिक्षित कर्मियों द्वारा की जाएगी। केंद्र सरकार ने भी पहले चरम में कोरोना टीकाकरण का स्वास्थ्य कर्मियों को लागने को कहा है। इसी के साथ एक कोरोना टीकाकरण सेंटर पर सिर्फ एक दिन में 100 लोगों को ही कोविड टीका लगाया जाएगा।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |