असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा (CM Himanta Biswa Sarma) ने करीमगंज भाजपा अध्यक्ष सुब्रत भट्टाचार्जी की अपने निजी सुरक्षा अधिकारी (PSO) को आत्मसमर्पण करने के लिए सराहना की है। इसके बाद भट्टाचार्जी ने करीमगंज के पुलिस अधीक्षक (SP) को पत्र लिखकर अपने PSO को वापस लेने की मांग की।

पत्र में कहा गया है कि "उपरोक्त विषय के संदर्भ में आमंत्रित करते हुए और आपको सूचित करता हूं कि मैंने अपनी व्यक्तिगत सुरक्षा (PSO) को आत्मसमर्पण करने का इरादा किया है और आपसे इसे वापस लेने और उपकृत करने का अनुरोध किया है।"

भट्टाचार्जी (Subrata Bhattacharjee) की प्रशंसा करते हुए, सीएम ने ट्वीट कर कहा कि ''मेरे अनुरोध पर अपना PSO छोड़ने के लिए मैं भाजपा के करीमगंज अध्यक्ष श्री सुब्रत भट्टाचार्जी का गहरा आभार और आभारी हूं। @BJP4India का प्रत्येक कार्यकर्ता माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi द्वारा सिखाए गए आदर्शों पर चलने वाले लोगों के साथ विनम्रता और जुड़ाव के सिद्धांतों के लिए प्रतिबद्ध है ''।


मुख्यमंत्री ने भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) की 97वीं जयंती के अवसर पर गुवाहाटी में एक समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि “मैं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भाबेश कलिता से कहूंगा कि वे पार्टी नेताओं को अपने PSO छोड़ने के लिए प्रेरित करें।”