हफ्ते भर बाद दूसरा कोरोना पाजीटिव मरीज मिला है। जिसकी जांच औरैया के आरटीपीसीआर लैब में हुई है। इस लैब की जांच में कोरोना पाजीटिव का मिला यह पहला केस है। कांटैक्ट टे्रसिंग करने के साथ ही संक्रमित को क्वारंटीन भी कर दिया गया है।

गुरुवार को एक और कोरोना पाजीटिव केस मिलने से अब जिले में दो केस हो गए हैं। असम से आया एक सीआईएसएफ का 23 वर्षीय जवान की जांच की गई तो वह पाजीटिव पाया गया। जिससे उसकी कांटैक्ट ट्रैसिंग करने के साथ ही उसे क्वारंटीन किया गया है। 

खास बात यह है कि जवान की जांच औरैया में हाल ही में स्थापित आरटीपीसीआर लैब में हुई है। इस लैब में पाजीटिव मिला यह पहला केस है। सर्विलांस अधिकारी डॉ. शिशिरपुरी ने बताया कि इसके पहले 28 अगस्त को एक मामला पाया गया था। वह औरैया के वदनपुर ब्रम्हनगर मोहल्ले का था। उसके आधार कार्ड में पड़े नंबर से जब उसे टे्रस किया गया तब पता चला कि वह कानपुर में रहता है। 

उन्होंने लोगों से पूरी सतर्कता बरतने की अपील की। कहा कि कोरोना की तीसरी लहर से कई प्रांतों में तबाही मची है। लिहाजा, पूरी तरह से सावधानी बरतना बहुत जरूरी है। चेहरे पर मास्क जरूर लगाएं व सामाजिक दूरी का पालन करें। भीड़ भाड़ में जाने से बचे। ताकि आप अपने परिवार के साथ सुरक्षित रह सके।