नए साल के खास अवसर पर आज असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने नंबर 1 स्टेट गेस्ट हाउस, कोइनाधोरा, गुवाहाटी में असम के सम्मानित पत्रकारों के साथ एक विशेष संवाद सत्र लाइव किया। इस संवाद में कई बातें सीएम सरमा ने की है। जो इस वीडियो में देख सकते हैं.....


मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि "मेरे पत्रकार मित्रों के साथ एक उपयोगी संवाद सत्र रहा, जहां मैंने उन्हें 2021 में बाहरी सरकार की उपलब्धियों से अवगत कराया, जिसमें COVID-19 के खिलाफ हमारी लड़ाई, खेल और साहित्य में उत्कृष्टता, भूमि विवादों को सुलझाने में मिशन बसुंधरा की सफलता आदि शामिल हैं "।