असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा (CM Himanta Biswa Sarma) ने पुलिस अधीक्षकों (SP), उपायुक्तों (DC) और जिला परिवहन अधिकारियों को आगामी नए साल के दौरान शराब पीकर गाड़ी चलाने (drink and drive) के मामले में कड़ी निगरानी रखने का आदेश दिया है।
मुख्यमंत्री (CM Himanta) ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से असम के सभी जिलों के आबकारी अधीक्षकों को 31 दिसंबर 2021 और 1 जनवरी 2022 को नए साल की पूर्व संध्या पर शराब और ड्राइव के मुद्दे पर नजर रखने का निर्देश दिया है।
उन्होंने आगे उपायुक्तों को राज्य के मेडिकल कॉलेज अस्पतालों और अन्य जिला सिविल अस्पतालों में विशेष रूप से 31 दिसंबर की रात का दौरा करने की जिम्मेदारी लेने का आदेश दिया। उन्होंने अस्पतालों में चिकित्सकों की उपलब्धता (Health Services) सुनिश्चित करने के साथ ही सड़क हादसों के शिकार लोगों को शीघ्र चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने को कहा है।